एप डाउनलोड करें

इंदौर कोरोना अपडेट : जुलाई के बाद पहली बार एक दिन में 22 कोरोना संक्रमित मरीजों ने प्रशासन की नींद उड़ाई

इंदौर Published by: Anil bagora, Sunil paliwal Updated Sat, 25 Dec 2021 02:15 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : मध्य प्रदेश में जुलाई 2021 के बाद कल दिनांक 24 दिसंबर 2021 गुरुवार को पहली बार कोरोना के सबसे अधिक मामले दर्ज किये गए हैं. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 30 नये मामले सामने आये हैं. जुलाई के बाद एक दिन में इतने ज्यादा मामले सामने आने से प्रशासन की नींद उड़ गई.

कल गुरुवार को राज्य के 23 जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं. इस दिन सबसे ज्यादा 22 मामले इंदौर शहर के हैं. वहीं भोपाल में 11 और उज्जैन, बड़वानी और नीमुच में क्रमश दो-दो कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं. वहीं एक मामला बेतुल का भी बताया जा रहा हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक 20 से ज्यादा मामलों में विदेश यात्रा का इतिहास रहा है. विदेश से लौटने के बाद कोरोना संक्रमित पाये जाने के 14 मामले इंदौर के हैं वहीं 6 मामले भोपाल के हैं. इसके अलावा ऐसे मामले ग्वालियर, जबलपुर और सिंगरोली से जुड़े हैं. सूत्रों की मानें तो ज्यादातर मामलों में ओमिक्रोन जांच के लिए जीनोम सिक्वेंस के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि हाल के दिनों में इंदौर और भोपाल में चार हजार लोगों के विदेश यात्रा का इतिहास रहा है. अचानक बढ़ते मामले को लेकर राज्य सरकार सतर्क हो गई है, वही इंदौर प्रशासन सामूहिक आयोजन पर आंख मूंद कर बैठा हैं. कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जिस प्रकार पूर्व में सख्ती दिखाई थी, ठीक उसी प्रकार बाजारों में बढ़ती भीड़ और सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने लोगों के हुजूम को रोकना प्रशासन के समाने टेढ़ी खींर नजर आता हैं. इस बार अगर मामले ज्यादा आते है, तो इसमें जनता का कोई दोष नजर आता है, सबसे ज्यादा दोष शासन और प्रशासन का ही नजर आ रहा हैं, क्योंकि इनके कारण ही जनता इतनी लापरवाह हो गई है कि उसे कोरोना महामारी का कोई डर रहा ही नहीं. मध्य प्रदेश में जुलाई के बाद पहली बार एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next