इंदौर : इंदौर जिले में गणेश चतुर्थी के अवसर पर 31 अगस्त 2022 को इंदौर जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा। यह अवकाश बैंक और कोषालय पर लागू नहीं होगा. यह अवकाश कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा घोषित स्थानीय अवकाशों में शामिल हैं.
संबल का कोई भी केस पेंडिंग नही रहे, अटेंडेंस बायोमेट्रिक हो और मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से हो, सीसीटीवी कैमरे सेंट्रलाइज्ड करें और कंट्रोल रूम से जोड़े, ताकि देखा जा सके कि क्या काम किया जा रहा हैं. किस तरह से व्यवहार किया जा रहा हैं. सीएम हेल्पलाइन पर जनप्रतिनिधियों के कामों को प्राथमिकता से हल करने का प्रयास करें. सभी पार्षदों की समस्याओं को दो सप्ताह में सॉल्व कर रिपोर्ट भेजें.