इंदौर। नगर पालिक निगम सहकारी साख संस्था द्वारा कर्मचारी कामगार सहकारिता नेता ब्रह्मलीन श्री बालकृष्ण करोसिया की स्मृति में करोसिया स्मृति फुटबाल स्पर्धा का शुभारंभ चिमन बाग स्थित नुतन स्कूल मैदान इंदौर पर आयोजित स्पर्धा के दुसरे दिन 5 मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला नूतन एकेडमी ग्रुप दूसरी पल्टन के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों ही टीम रक्षात्मक तरीके से खेल खेलती रही। नूतन एकेडमी के घरेलू मैदान पर खिलाड़ियों द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खेलप्रेमीयों को आनंदित किया। नूतन एकेडमी के रोहित धौलपुर सेंटर फारवर्ड पर गोल मारने की कोशिश कर रहे थे जैसे ही रोहित को मौका मिला उसने दूसरी पल्टन के खिलाड़ियों को चकमा देते हुए गेंद गोलपोस्ट में डाल दी। मैच में खेलप्रेमियों का खुब जमावड़ा लगा रहा। खेलप्रेमीयों ने श्री रोहित धोलपुरे पूरे मैच में एक हीरो बन कर उभरे। दूसरा मैच शिवम बाद बदल के सामने नयापुरा टीम और यंग एसएफ के मध्य खेला गया। दोनों ही टीमें गुलाबी ठंडी हवाओं के मौसम में गोल के लिए खूब पसीना बहाने की कोशिश करती रही, लेकिन गुलाबी मौसम में दोनों टीम गोल करने में नाकाम रही। मैच का फैसला ट्राई ब्रेकर द्वारा निकाला गया जिसमें नयापुरा 4-5 से विजेता बनी। तीसरा मैच में कनकेश्वरी और शास्त्री क्लब के मध्य खेला गया। शास्त्री क्लब भी अपने होम ग्राउंड पर अपना हुनर नहीं दिखा पाई। कनकेश्वरी ने पलाश के गोल से अपनी जीत दर्ज की। वही चौथा मैच यूथ क्लब विजय शिवाजी का मध्य खेला गया। जिसमें यूथ क्लब ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए हाफ टाइम के पूर्व ही जर्सी नंबर 19 स्पर्श ने किया मध्यांतर के पूर्व ही यूथ क्लब 2-0 से आगे रहा।
आज खिलाड़ियों से परिचय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री मनजीत टुटेजा, महावाल्मीकि पंचायत चौधरी श्री मनोज सिरसिया ने किया। स्पर्धा के चौथे मैच में श्री मनोज सिरसिया, श्री मनजीत टुटेजा, श्री रामु तम्बोली द्वारा जीतने वाली टीम को 500 का नकद पुरस्कार कुल 1500 की राशि भेंट की। इस अवसर पर मास्टर सुरेश करोसिया, मुख्य प्रकाश धौलपुर, संचालक सुभाष चौहान, मनीष वर्मा, राजेश नोईया, रंजीत करोसिया, अश्विन चिंतामन, राहुल खोडे सहित कई खेलप्रेमी मौजूद रहकर सहयोग प्रदान कर रहे थे। अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष श्री प्रेमजीत करोसिया, सचिव विनोद कल्याण ने किया। उक्त जानकारी अध्यक्ष चौधरी राजेश करोसिया (राज भैया) ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil paliwal-Anil bagora...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...