एप डाउनलोड करें

श्रीमद्भागवत कथा भक्ति ज्ञान महोत्सव में भव्य शोभायात्रा में 1100 महिलाओं ने एक साथ धारण किये आस्था कलश

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Sun, 26 Feb 2023 11:32 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

श्रीमद्भागवत कथा भक्ति ज्ञान महोत्सव में बैंड बाजो, ढोल तासो की थाप से भक्तिमय नाचते गाते भव्य कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के मधुर मधुर भजनों पर कलश लिए चल रही सैंकड़ो महिलाएं झूमती गाती नजर आई. 

नगर के प्रथम महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा संरक्षित व संस्था एक कदम मदद की ओर सेवा समिति के आतिथ्य में भूसा मंडी, रसोमा चौराहे के पास आयोजित श्रीमद्भागवत कथा भक्ति ज्ञान महोत्सव की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से हुई. सात दिवसीय इस कथा में भगवान श्रीकृष्ण के चरित्रों का वर्णन सुनाया जाएगा. कथा श्रवण निर्मोही आखडे के राष्ट्रीय प्रवक्ता संत सीताराम दास महाराज के मुखारविंद से होगा. संस्था अध्यक्ष ऋषभ बागोरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि संस्था द्वारा यह दूसरी बार कथा का आयोजन किया जा रहा है. 

संस्था के सभी सदस्यों की मेहनत से इस आयोजन की सुंदर बनाया जाता है. यात्रा के पहले पूरे मार्ग पर साफ सफाई व्यवस्था दुरस्त की गई. भगवा झंडे से पूरे क्षेत्र को भगवामय किया. आयोजन के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें 1100 महिलाएं एक साथ सिर पर आस्था कलश धारण कर यात्रा में शामिल हुई. यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया. जिसके बाद भोजन भंडारे की व्यवस्था की गई. यात्रा में मुख्य रूप से महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सभापति मुन्नालाल यादव, पार्षद बालमुकुंद सोनी सहित पालीवाल समाज से भी सैंकड़ों समाजजनों ने अपनी गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराकर कथा को सफल बनाने का संकल्प लिया. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next