एप डाउनलोड करें

इंदौर में आज कोविशील्ड वैक्सीन का दुसरा डोज निम्न सेंटर पर उपलब्ध रहेगी

इंदौर Published by: paliwalwani.com Updated Mon, 05 Jul 2021 12:39 AM
विज्ञापन
इंदौर में आज कोविशील्ड वैक्सीन का दुसरा डोज निम्न सेंटर पर उपलब्ध रहेगी
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी श्री सुभाष गुप्ता ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के अंतर्गत के विभिन्न वार्डो में वेक्सीन टीकाकरण अभियान आज दिनांक 5 जूलाई 2021 सोमवार को लगने के लिए तैयार हैं, आप निम्नलिखित वार्ड स्थानों पर लाभ ले सकते हैं.

▪️ पिछली खबर में वार्ड क्रमांक 43 का स्थान परिवर्तन होकर नया पीडब्लूडी सासंद कार्यालय 

▪️ वार्ड क्रमांक.  54 का स्थान परिवर्तन होकर शांति नगर कम्यूनिटी हाल पन्ना चौराहे रिग रोड.  

▪️ वार्ड क्रमांक.  39 का स्थान परिवर्तन हेकर गणेश मंदिर खजराना मंदिर हो गया हैं. 

▪️ नये वार्ड बढ़ गये हैं, जो निम्न प्रकार की जानकारी आपको अपडेट दी जा रही हैं.  

▪️ वार्ड क्रमांक. 41 कालकाजी माता मंदिर बंगाली चौराहा.

▪️ वार्ड क्रमांक.  53 दो जगह पर है.

▪️ पहला उर्दू स्कूल नारी निकेतन केंद्र दौलत गंज रानीपुरा. दुसरा स्थान आजाद नगर सामुहिक भवन.

▪️ वार्ड क्रमांक.  52 यादव धर्मशाला, मुसाखेडी क्षेत्र.

▪️ वार्ड क्रमांक.  76 कर्नाटक स्कूल कनाड़िया रोड. 

▪️ वार्ड क्रमांक.  47 स्कूल नं. 27 गोमा की फैल मेनरोड.

▪️ वार्ड क्रमांक. 42 का दुसरा स्थान खजराना दरगाह पर भी सुविधा. 

सूचना : वार्ड क्रमांक. 43, वार्ड क्रमांक. 54 एवं वार्ड क्रमांक. 39 का नया स्थान निर्धारित किया गया हैं. 

● सुभाष चंद्र गुप्ता-वरिष्ठ पत्रकार

संपादक अग्रसेन पुष्पांजलि मासिक पत्रिका इंदौर, राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक महानगर प्रभात ऊर्जा समाचार पत्र, जिलाध्यक्ष आर्य व्रत श्रमजीवी पत्रकार संघ इंदौर, अग्रवाल समाज के विभिन्न संस्थाओं में सक्रिय समाजसेवी की भूमिका में अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं, समस्त इंदौर विसयों से विशेष अनुरोध है कि वैक्सीन लगाने जरूर जाना हैं, सोशल डिस्टेंसंग का पालन करते हुए मास्क का उपयोग सदैव करें.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next