एप डाउनलोड करें

इंदौर में पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाया एसआइ तो पति ने कर दी कुटाई : नशे में लड़खड़ाया तो लोग लट्ठ लेकर टूट पड़े...!

इंदौर Published by: indoremeripehchan.in Updated Fri, 25 Jul 2025 02:20 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. खजराना थाने के उप निरीक्षक(एसआइ) सुरेश बुनकर की लोगों ने पिटाई कर दी. लोगों ने उसको महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा था. नशे में धुत एसआइ ने जैसे ही अभद्रता की महिलाएं टूट पड़ी. रस्सी लपेट कर खंबे से बांधा और पुरुषों ने जमकर लट्ठ बरसाए. पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध प्राण घातक हमले की धारा में केस दर्ज कर लिया है. एसआइ को गंभीर अवस्था में भर्ती करवाया गया है.

घटना खजराना थाना अंतर्गत खेड़ी गांव की है. सुरेश बुनकर यहां रहने वाली एक महिला से मिलने पहुंचा था. कुछ देर बाद महिला का पति सुनील आ गया और सुरेश को पकड़ लिया. मोहल्ले की महिलाएं, बच्चे और पुरुष भी डंडे लेकर आ गए. शुरु में तो सुरेश ने रौब झाड़ने का प्रयास किया. 

नशे में लड़खड़ाया तो लोग लट्ठ लेकर टूट पड़े. उसकी जमकर पिटाई कर दी. महिला बच कर भाग गई. महिलाओं ने सुरेश को गालियां दी और चप्पलों से पीटा. नशे में धुत होने के कारण सुरेश भाग नहीं सका. इस दौरान एक महिला रस्सी लेकर आई और सुरेश पर लपेट दी. सुनील लट्ठ बरसाता रहा. सूचना मिलने पर सिपाही विकास शर्मा और नागेंद्र पहुंचा पर लोगों का गुस्सा देखकर लौट गया. 

कंट्रोल रुम से प्रसारण के बाद बल पहुंचा और सुरेश को बचा कर अस्पताल भिजवाया. एडिशनल डीसीपी जोन-2 अमरेंद्रसिंह ने घटना का वीडियो देखकर एसआइ सुरेश बुनकर को निलंबित कर दिया. उसके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए है. 

एडीसीपी के अनुसार एसआइ ने पुलिस सेवा शर्तों के विपरित काम किया है. दोपहर को पुलिस ने सिपाही विकास शर्मा की शिकायत पर अजय, राहुल, सुमित और सुनील के खिलाफ हत्या की कोशिश की धारा में केस दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया है. टीआइ मनोज सेंधव के अनुसार वीडियो फुटेज देख कर अन्य की पहचान की जा रही है. महिलाओं को भी आरोपी बनाया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next