● सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल पहुंचे : फेक न्यूज़, भ्रामक मैसेज पर कार्यवाही : ’सिटीजन कॉप’ एप का करे उपयोग
इंदौर। इंदौर पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक शर्मा ने कंट्रोल रूम स्थित ’सीसीटीवी वॉल’ का निरीक्षण किया और वहां ड्यूटी पर तैनात कम्प्युटर ऑपरेटर्स को निर्देशित किया कि वह सुनिश्चित करें कि शहर में जहां पुलिस ने नाकेबंदी की है, वहां के कैमरे सही रूप से काम कर रहे हैं अथवा नहीं, शहर में पुलिस मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है अथवा नहीं और मालवाहक वाहनों को अनावश्यक तो नहीं रोका जा रहा है। श्री विवेक शर्मा ने निर्देशित किया कि गली-मोहल्ले में लगे कैमरों की भी सतत निगरानी की जाए और अगर कहीं पर लोग अनावश्यक घरों से बाहर निकलें तो उस फुटेज को संबंधित थाना प्रभारी तक भेजा जाए, जिसके बाद थाना प्रभारी उक्त लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
● सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल पहुंचे : फेक न्यूज़, भ्रामक मैसेज पर कार्यवाही
आईजी श्री विवेक शर्मा साइबर सेल स्थित ’सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल’ पहुंचे और फेक न्यूज़ /भ्रामक मैसेज फैलाने वालों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने ’सिटीजन कॉप’ एप के अधिक से अधिक इस्तेमाल हेतु लोगों को जागरूक करने के लिये निर्देशित किया, ताकि लोग कोरोना से संबंधित सुझाव व शिकायतें इस पोर्टल के माध्यम से पुलिस को भेज सकें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!