इंदौर. मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत एवं पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के विख्यात डॉ. जगदीश जोशी को 15 अगस्त 2021 को माननीय आईएएस अमित तोमर द्वारा श्रेष्ठ कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया. डॉ. जगदीश जी ने विद्युत मंडल के लिए 10 दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का सफल संचालन किया. इस अवसर पर विद्युत मंडल कंपनी के विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों व विभिन्न संगठनों व स्नेही जनों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की. हम भी इनके सुखद भविष्य की कामना करते हुए डॉक्टर जगदीश जोशी के द्वारा अपने कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए उन्होंने कोरोना काल में मृत्यु को प्राप्त हुए अधिकारियों, कर्मचारियों को 7 दिन से भी कम समय में उन्हें आर्थिक क्लेम दिलवाने में सराहनीय कार्य किया. इस बाबत माननीय तोमर साहब द्वारा उन्हें हार्दिक बधाई दी गई. समय-समय पर डॉ. जगदीश जोशी विभिन्न समाजों में अपनी उपयोगिता सिद्व कर चुके हैं. उनके द्वारा किये जा रहे मानव सेवा कार्यों की कई जगह जमकर सराहना भी की गई. आपके द्वारा बताएं गए प्राकृतिक चिकित्सा पद्वति से कई जनों को काफी लाभ भी मिला. आपको सम्मानित किए जाने पर पालीवाल समाज में भी खुशी की लहर देखी जा रही हैं. पालीवाल वाणी समूह सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने इस अवसर पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.Anil bagora...✍️