एप डाउनलोड करें

प्रयागराज में हॉट एयर बैलून फटा : इंदौर का युवक झुलसा

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Wed, 05 Feb 2025 12:10 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. हादसा महाकुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर 20 के अखाड़ा मार्ग के पास हुआ है, जहां सोमवार को बसंत पंचमी के स्नान पर्व के दौरान दोपहर के वक्त हीलियम गैस से भरा हॉट एयर बैलून फट गया. ये हादसा उस वक्त हुआ जब हीलियम गैस भरने के बाद बैलून जमीन से उड़ रहा था तभी धमाके की आवाज के साथ बैलून फट गया. जिससे बास्केट में सवार सभी श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए हैं. 

हीलियम गैस से भरा हॉट एयर बैलून फटा

गनीमत यह रही की हॉट एयर बैलून उड़ने से पहले ही फटा था अगर ये हादसा ऊंचाई पर होता तो घटना और बड़ी हो सकती थी. घटना के बाद तत्काल सभी घायलों को एंबुलेंस से महाकुंभ के उप केंद्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सभी को मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

इस हादसे में बास्केट में सवार 27 साल के प्रदीप, 13 साल के अमन, 16 साल के निखिल, 50 साल के मयंक, 32 साल के ललित और 25 साल के शुभम जख्मी हो गए हैं. इनमें से प्रदीप और निखिल ऋषिकेश के रहने वाले हैं जबकि अमन हरिद्वार, ललित मध्य प्रदेश के खरगोन से, शुभम इंदौर से और मयंक प्रयागराज के रहने वाले हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next