एप डाउनलोड करें

अग्रसेन महासभा की मेजबानी में रविवार को खेल प्रशाल में अ.भा. कवि सम्मेलन की दावत

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Sat, 18 Mar 2023 09:44 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना और व्यंग्यकार सुदीप भोला सहित अनेक प्रख्यात कवि आएंगे

इंदौर :

श्री अग्रसेन महासभा की मेजबानी में रविवार को सायं 6 बजे से रेसकोर्स रोड स्थित खेल प्रशाल पर अ.भा. कवि सम्मेलन का रंगारंग आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के जाने-माने कवि, गीतकार, व्यंग्यकार और राष्ट्रकवि अपनी इंद्रधनुषी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।

महासभा के अध्यक्ष राजेश बंसल एवं सचिव सीए एन.एन. गोयल ने बताया कि देश के वीर जवानों को समर्पित इस कवि सम्मेलन की अध्यक्षता शहर के प्रख्यात राष्ट्रकवि पं. सत्यनारायण सत्तन करेंगे। कवि सम्मेलन में हाथरस के गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना, हास्य व्यंग्य के कुशल चितेरे दिल्ली के सुदीप भोला, हास्य की फुलझड़ियों से लोटपोट कर देने वाले मुंबई के गौरव शर्मा, हास्य व्यंग्य के ही ख्यातनाम कवि मुंबई के दिनेश बावरा एवं प्रतापगढ़ राजस्थान से ओजस्वी कवियित्री साक्षी तिवारी जैसे सशक्त नाम अपनी रचनाओं से प्रबुद्धजनों को आंदोलित करेंगे।

देवास के कवि शशिकांत शशि ‘सबरस’ इस कवि सम्मेलन का संचालन करेंगे। समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, विष्णु बिंदल, किशनलाल ऐरन, अरुण आष्टावाले, रमेशचंद्र गोयल, विनोद सिंघानिया, ओमप्रकाश बंसल एवं मोहनलाल बंसल के मार्गदर्शन में इस गरिमामय कवि सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। अनेक राजनेता एवं प्रशासनिक अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। लंबे अर्से बाद शहर में ख्यातनाम कवियों के सानिध्य में यह रंगारंग आयोजन हो रहा है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next