इंदौर. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए जानकारी दी है कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठजन और वृद्धजन के हित में अनेक कल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. बुजुर्ग लोग समाज की धरोहर हैं. इनके स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान के लिए सभी को प्रयत्नशील होना चाहिए. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार और समाज द्वारा वृद्धजन के लिए आवश्यक सुविधाएँ विकसित करने के साथ ही उनके सम्मान का भी समुचित ध्यान रखने के प्रयास सराहनीय हैं. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार समस्त वृद्धजन के कल्याण के लिए कृत-संकल्पित है.
इस वर्ष प्रारंभ हुई है हेल्पलाइन : भारत के उप राष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने वरिष्ठजन के लिए हेल्पलाइन helpline (टोल फ्री नं. 14567) राष्ट्र को समर्पित की है. गत 28 अप्रैल 2021 से मध्यप्रदेश में यह हेल्पलाइन संचालित है.
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठजनों की समस्याओं का समाधान करने के लिए मध्यप्रदेश में एल्डर लाइन कॉल सेंटर शुरू हो गए हैं. वरिष्ठजन अपनी समस्या हेल्पलाइन 14567 कॉल करके बता सकते हैं. कॉल सेंटर द्वारा संबंधित लोगों को इनकी समस्याओं से अवगत करा दिया जाएगा. सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने प्रदेश के वरिष्ठजनों से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है.
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस के दौरान वरिष्ठजनों को उनकी विभिन्न समस्याओं का घर बैठे समाधान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह सेवा शुरू की गई है. फिलहाल यह सेवा मध्यप्रदेश सहित उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु कर्नाटक और तेलंगाना राज्य में शुरू की गई है. शेष राज्यों में माह के अंत तक यह सेवा शुरू होने की उम्मीद है. एल्डर लाइन कॉल सेवा शुरू करने वाले अग्रणी राज्यों में मध्यप्रदेश शामिल है.