एप डाउनलोड करें

श्री नारायण जी संग ममता जोशी की 38 वीं वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामनाएं

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil bagora...✍ Updated Thu, 02 May 2019 09:21 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर की शान, वरिष्ठ समाजसेवी, भाजपा नेता श्री नारायण जोशी संग ममता जी जोशी (केलवा) के 38 वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक छोटा सा नजराना आप सबकी शुभकामनाओं के साथ...

जिंदगी की अनुभूतियाँ जिंदगी के साथ रहती है ओर कदम...कदम पर नया अहसास देती है, फिर चाहे एक अरसा ही क्यों ना बीत गया हो...मगर जेहन में ताजा रहती है...कम से कम वो जिन्हें हम याद रखना चाहते है...उन्हीं यादों में से कुछ यादें साथ-साथ चलती है ओर ले जाती हैं। हमें एक ऐसे जहान में जहाँ हम उनसे रू-ब-रू होते रहते है, तो पता चलता है, वक्त तो शायद वहीं खड़ा जिसे हम सोच रहे थे कि फिसल गया हाथ से वो तो आज भी उसी दहलीज पर सुनहरे पलों के इंतजार में खड़ा है...कब कोई आएगा...दिया रोशन करने...कब आँगन की हवा, पानी, मिटटी ओर स्नेह से धीरे-धीरे...वहाँ खिलना शुरू कर देता है...उसी आँगन में कोई अपना मिल जाता है...जो उसके जीवन में साथी की कमी पूरी कर देता है...तो वो उसमें अपना जीवन चलते...उसका साथी ओर वो पौधा एक वृक्ष बन जाता है...मगर साथ चलते-चलते उसका साथी ओर वो पौधा कब एक-दुसरे के पूरक बन जाते है पता नहीं चलता...एक के बिना दूजे का अस्तित्व जैसे अधुरा जहाँ लगने लगता है...कब साथी एक दुसरे के अच्छे जीवन साथी बन जाते है, उन्हें पता नहीं चलता...मगर ये वक्त है ना सब बता देता है...जब एक अरसा साथ रहने के बाद एक दूसरे की अहमियत का अहसास होता है... अवसर है आज शादी की 38 वीं सालगिरह पर जिंदगी के सफर में नारायण जी जैसा साथी कब ममता जी का हम सफर बनकर दिलों में राज कर रहा है...वो एक अच्छा पति है...वो एक सच्चा हम सफर भी है...वो एक अच्छा मार्गदर्शक भी बनकर बच्चों की खुशियों में अपनी खुशी के पल ढुृंढ कर सबके साथ... आज शादी की वर्षगांठ का इंजाॅय कर रहा है। ऐसे हम सफर साथी को पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से अनंत शुभकामनाएं...
अब तो बस यही एक तमन्ना है...।
जिंदगी की शाम उनकी बाँहो में हो...।।
ओर फिर उस सुबह की कोई शाम ना हो...।
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे...।
खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे...।।
यूँ ही एक होकर आप ये जिंदगी बिताएँ...।
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी ना छूटे...।।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil bagora...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next