इंदौर। इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण को लेकर इंदौरवासी काफी चितिंति नजर आ रहे हैं, लेकिन डॉक्टरों की अथक मेहनत से इंदौर वासियों के लिए सुखद खबर भी है, कल 104 मरीज़ों को पॉज़िटिव से निगेटिव कर घर भेजने के साथ ही रिकवरी हुई। वही कल सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार 6 मई 2020 कल इंदौर में 18 पॉजिटिव मामले नए आए है। कल तक कुल 556 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 538 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ों की कुल आंकड़ा 1174 हो गया वही मरने वाले मरीजों की भी संख्या 83 पहुंच गई है। कल कुल 104 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है वही 127 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। कुल क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या 1780 है।
● प्लाज़्मा थेरेपी से 3 मरीज़
प्लाज़्मा थेरेपी से 3 मरीज़ों को अरबिंदो अस्पताल से स्वस्थ कर आज घर भेजा जा रहा है जिसमें इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारी कपिल देव भल्ला, अनिस जैन, प्रियल जैन शामिल है। अरबिंदो अस्पताल में अभी तक कुल 757 कोरोना के मरीज़ भर्ती हुए है जिसमें 334 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️
? सूचना : आप भी अगर कोरोना के संबंध में अपील करना चाहते है तो कृपया Whatsapp No. 9039752406 पर आप दोनों के जोड़ी से फोटो भेंजे तथा नाम/गांव सहित जानकारी लिखकर हमें भेंज दिजिए...। निःशुल्क सेवाएं : 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!