एप डाउनलोड करें

सर्व ब्राह्मण युवा परिषद की टीम 2024 का गठन : श्री विशाल पालीवाल सचिव मनोनित

इंदौर Published by: पुलकित पुरोहित Updated Thu, 04 Apr 2024 01:26 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. (पुलकित पुरोहित)

भारत वर्ष में ख्याति प्राप्त ब्राह्मण समाज के संगठन एवं उत्थान के काम में सत्तत सक्रिय सर्वब्राह्मण युवा परिषद की टीम 2024 का गठन किया गया.

जिसमें सर्वश्री अध्यक्ष लोकेश शर्मा, संयोजक संजय तिवारी, सचिव विशाल पालीवाल को मनोनित किया गया. संरक्षक पंड़ित सत्यनारायण सत्तन ने नवनियुक्त पधाधिकारियो को माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही समाज के लिए प्रामाणिकता से कार्य करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर सर्वश्री विकास अवस्थी, कन्नू मिश्रा, अंकित त्रिवेदी, प्रमोद दुबे, आकाश मेहता, सुभाष सवरेकर, विशाल जोशी, विष्णु शर्मा, राजेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, मनीष शर्मा, गौरव दुबे आदि गणमान्य जन मौजूद थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next