एप डाउनलोड करें

अतिक्रमण हटाने आए अमले के सामने किसान ने लगाई फांसी, हालत गंभीर

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Thu, 28 Jul 2022 08:15 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। इंदौर जिले के एक किसान ने अतिक्रमण अमले को रोकने के लिए उन्हीं के सामने छत की मुंडेर से लटककर फांसी लगा ली। घटना के बाद परिजनों ने उसे नीचे उतारा और निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां किसान की हालत गंभीर है। बुधवार शाम को हुई इस घटना का VIDEO गुरुवार को सामने आया।

मामला खुडैल थाना क्षेत्र के तिल्लौर खुर्द का है। जहां रहने वाले किसान दिनेश जाट (45) ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। किसान के बेटे रंजीत जाट (22) ने बताया कि गांव में ही रहने वाले तरुण पाटीदार से पिता का विवाद चल रहा था। नाले को लेकर पिता ने तीन साल पहले कोर्ट केस भी किया था। जिसमें अब तक फैसला नहीं आया है।

क्या है पूरा मामला

किसान के बेटे का आरोप है कि तरुण ने बुधवार को पुराना नाला बंद कर दिया, जिससे वहां का पानी बस्ती और हमारे खेतों में घुसने लगा। तहसीलदार और पटवारी से इसकी शिकायत की, लेकिन तरुण ने पटवारी से सांठगांठ कर ली। इसके बाद नया नाला खोदने के लिए पटवारी जेसीबी लेकर आ गया। पिता ने रोकने की कोशिश तो विवाद हो गया।

पटवारी ने नहीं सुनी बात

बेटे के मुताबिक पिता ने पटवारी से कहा भी कि वे फांसी लगा लेंगे, मगर पटवारी ने नहीं सुनी। तरुण ने मारने की धमकी भी दी। इस बीच शाम को पिता ने घर मुंडेर पर जाकर फांसी लगा ली। अस्पताल में उनका इलाज जारी है। बेटे ने बताया कि पिता की हालत गंभीर है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next