एप डाउनलोड करें

Indore News : इंदौर में गोली मारकर डॉक्टर की हत्या : प्रेमी-प्रेमिका के चक्कर में युवक को चाकू मारे

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Sat, 28 Dec 2024 07:21 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर में एक दिन में दो हत्या...

इंदौर.

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक ही दिन में दो हत्या और एक प्राणघातक हमले का मामला सामने आया है, युवक की दिनदहाड़े हत्या के बाद राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में सर्दी खांसी का इलाज करवाने आए तीन बदमाशों द्वारा डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई, तो वहीं एमआईजी थाना क्षेत्र में भी प्रेमी-प्रेमिका के चक्कर में युवक को चाकू मारे गए, इंदौर शहर में चाकूबाजी और गोली कांड से कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

शुक्रवार की रात दस बजे के करीब राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक होम्योपैथ डॉक्टर सुनील साहू (28) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. राजेंद्र नगर क्षेत्र के कुंदन नगर में रहने वाले डॉक्टर सुनील साहू को कैंट रोड़ पर सर्दी खांसी का इलाज करवाने आए बदमाशो ने गोली मार कर हत्या कर दी. सुनील को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. 

बदमाशों ने शुक्रवार रात करीब 11 बजे होम्योपैथ डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. राजेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक, कुंदन नगर में रहने वाले डॉक्टर सुनील साहू (28) को बदमाशों ने क्लीनिक में घुसकर गोली मारी. शनिवार को एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का कहना है, तीनों ही घटना में किसी भी अपराधी के कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. फिलहाल पुलिस ने सुबह हुई विनोद राठौर की हत्या करने वाले आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है और डॉक्टर की हत्या करने वाले बदमाशो की तलाश की जा रही है. एमआईजी थाना क्षेत्र में चाकूबाजी करने वाले बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बहरहाल इंदौर शहर में दो हत्या और एक चाकूबाजी की घटना इंदौर पुलिस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

इंदौर पुलिस शहर में अपराध कम करने का लाख दावा करे, लेकिन ऐसा लगता है कि अपराधियों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. इसका ताजा उदाहरण अभी सामने है, जब इंदौर में महज कुछ घंटों के अंतराल में दो हत्याएं कर दी गईं. पहली हत्या भागीरथपुरा इलाके में हुई, जहां एक बदमाश ने अपने ही पड़ोसी की दिन-दहाड़े चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी, तो अभी रात 11.00 बजे एक और हत्या होने की सूचना है.

खबरों के अनुसार राजेन्द्र नगर पुलिस ने एक जानकारी में बताया कि कुंदन नगर में रहने वाले डॉक्टर सुनील साहू को कैट रोड पर नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है. गोली लगने के बाद डॉक्टर को यहीं के नजदीक यूनिक हॉस्पिटल लाया गया था. बताते हैं कि डॉक्टर साहू घर पर ही जीवन ज्योति नाम से खुद का क्लिनिक चलाते थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next