इंदौर : संस्था बाणेश्वरी के तत्वावधान में रविवार 20 फरवरी 2022 को सुबह 10 बजे मरीमाता चौराहा स्थित सिद्ध विजय गणेश मंदिर के पास समाजसेवी ब्रह्मलीन कृष्णप्रसाद शुक्ला एवं सुरेन्द्र सुरेन्द्र शुक्ला की पुण्य स्मृति में सेवा प्रकल्प का आयोजन किया जाएगा. संस्था के अध्यक्ष गोलू शुक्ला ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के 15 दिव्यांग जरुरतमंदों को ट्रायसिकल एवं 15 महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट की जाएंगी. कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख प्रतिनिधि अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.