एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज इंदौर की साधारण सभा में समाज महानूभावों द्वारा दिए गए आगामी समाज चुनाव हेतु दिए गए दिशा-निर्देशों के परिपालन के संबंध में आज चर्चा

इंदौर Published by: Anil Bagora-Sunil Paliwal Updated Mon, 26 Jan 2026 10:53 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जै श्री चारभुजानाथ री

Anil Bagora-Sunil Paliwal

इंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी, इंदौर अध्यक्ष श्री भुरालाल जी व्यास, मंत्री श्री विजय शंकर जी जोशी एवं कोषाध्यक्ष श्री शिवलाल जी पालीवाल ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी, इंदौर के आगामी समाज चुनाव को गंभीरता और मद्देनजर रखते हुए एक परिचर्चा सम्मेलन दिनांक 26 जनवरी 26 को आराध्य देव प्रभु श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर 14 दिसंबर 2025 के अनुसार समाज में आगामी चुनाव को निर्विरोध करवाने हेतु एक विशेष माहौल बनाने का दिशा-निर्देश आग्रह हम और आप के समक्ष साधारण सभा में उपस्थित महानुभावों ने दिया था. 

समाज की संस्था रजिस्ट्रेशन के पश्चात समाज की कार्यकारिणी का गठन चुनाव के द्वारा होता आ रहा है, जिससे समाज में अव्यवस्था एवं एक दूसरे को नीचा दिखाने का प्रयास होता है, आप और हम कहीं-कहीं एक दूसरे के परिवार से जुड़े हुए रहते हैं, आपसी तालमेल से रहते हैं, लेकिन इस चुनावी रंजिश के कारण आपके हमारे सभी के आपसी में संबंध खराब होते जा रहे हैं. इस पर भी विचार/विमर्श करना आवश्यक हैं. 

इस हेतु समाज के समस्त माननीय सदस्यगण, नवयुवक साथीगण एवं समाज की मातृशक्ति, समाज के समस्त सेवाभावी, धार्मिक, सांस्कृतिक संस्थाओं को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि समाज के दिनांक 14 दिसंबर 2025 को आयोजित साधारण सभा के निर्णयानुसार निर्विरोध, सौहार्दपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में त्रि-वार्षिक चुनाव संपन्न करवाने हेतु आज दिनांक 26 जनवरी 2026 को समाज भवन में समस्त समाजजनों के सहयोग हेतु महत्वपूर्ण आह्वान एवं अपील की जा रही है, आप अवश्य समाज भवन पधारे और समाज के अतुल्यनीय प्रयासों में अपनी आहुति प्रदान करें. 

समाज और हमारा उद्देश्य है निन्म प्रकार से आपके समक्ष 

1. आपसी भाईचारा’

2. सामाजिक एकता’

3. वैमनस्य रहित वातावरण’

4. ब्रह्मत्व एवं समाज-सेवा की भावना’

5. समाज विकास में सहयोगात्मक रवैया 

6. समाज की आर्थिक बचत 

ताकि माँ अहिल्या की नगरी इंदौर में हमारा समाज एक आदर्श, संगठित एवं उत्कर्ष समाज के रूप में प्रतिष्ठित है, कि प्रतिष्ठा बनाए रखने में सहयोग बनाएं रखें.

!! मांगलिक आयोजन सूचना !!

हमारे पालीवाल समाज के भामाशाह श्री चंद्रशेखर जी पालीवाल (चंदू भैया) पालीवाल एंड संस (मुंबई), ग्राम. भानुजा द्वारा 21 फरवरी 2026 को ठाकुर जी को पामना के पावन अवसर व भव्य मांगलिक समारोह इंदौर में आयोजित किया जा रहा हैं.

कार्यक्रम की स्वीकृति समाज की कार्यकारिणी एवं साधारण सभा द्वारा पूर्ण में प्रदान की जा चुकी हैं, समस्त समाजजनों समाज मातृशक्ति की गरिमामयी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय हैं.

!! सामाजिक विचार गोष्ठी !!

दिनांक 26 जनवरी 2026 समय दोपहर 3ः30 बजे से....,

श्री चारभुजा नाथ जी परिसर, इंदौर भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर सामाजिक चिंतन एवं एकता हेतु विशेष आयोजन में’अधिक से अधिक समाजजनों समाज मातृशक्ति से निवेदन है कि अपनी गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराकर धर्म, समाज एवं संगठन को सशक्त बनाएं. अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर अध्यक्ष महोदय की अनुमति से विचार/विमर्श कर परिचर्चा की जायेगी.

 विजय शंकर जोशी

मंत्री, श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी, इंदौर

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next