एप डाउनलोड करें

फर्जी नोटरीयों पर अंकुश के साथ सभी नोटरीयों को फोटोयुक्त परिचय पत्र जारी करवाने की मांग...

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Wed, 26 Feb 2025 05:34 PM
विज्ञापन
फर्जी नोटरीयों पर अंकुश के साथ सभी नोटरीयों को फोटोयुक्त परिचय पत्र जारी करवाने की मांग...
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. 

इंदौर अभिभाषक संघ, इंदौर के पूर्व-अध्यक्ष श्री गोपाल कचोलिया अभिभाषक ने भारत-सरकार और मध्यप्रदेश-सरकार से मांग की है कि नोटरी के रूप में काम करने के लिए नियुक्त किए गए सभी अभिभाषकों को फोटोयुक्त पहचान पत्र/परिचय पत्र जारी किए जायें.

गौरतलब है कि नोटरी नहीं होने के बाद भी कुछ लोग किसी अन्य नोटरी के नाम, सील, साईन का उपयोग करके नोटरी का काम कर रहे हैं. ऐसे फर्जी नोटरीयों पर अंकुश लगाने के लिए नोटरी के पद पर नियुक्त अभिभाषकों के फोटोयुक्त परिचय-पत्र जारी करवाने की तीव्र आवश्यकता है.

भारत-सरकार और मध्यप्रदेश-सरकार द्वारा जब किसी अभिभाषक को नोटरी के पद पर नियुक्त किया जाता है, तो उसे नोटरी व्यवसाय करने के लिए सर्टिफिकेट आफ प्रेक्टिस का प्रमाण पत्र जारी किया जाता है. लेकिन कोई फोटोयुक्त परिचय-पत्र जारी नहीं किया जाता है.

श्री गोपाल कचोलिया अभिभाषक ने मांग की है कि नोटरी के पद पर नियुक्त सभी अभिभाषकों को “फोटोयुक्त परिचय-पत्र“ अतिशीघ्र जारी किये जायें.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next