इंदौर । पत्रिका की लोकप्रियता चरम पर है। पुलिसवाला पत्रिका के स्टेट ब्यूरो श्री अनिल भंडारी द्वारा पत्रिका के दीपावली विशेषांक का वितरण अनवरत जारी है। गौरतलब है कि पुलिसवाला पत्रिका को जहाँ समूचे पुलिस विभाग में सराहा जा रहा है। वही लोकप्रिय होती जा रही पुलिसवाला पत्रिका की मांग बढ़ती जा रही हैं। आज रविवार को सीएसपी जूनी इंदौर श्री दिशेश अग्रवाल को दीपावली विशेषांक की प्रति श्री संजय वर्मा द्वारा सप्रेम भेंट की गई। पुलिसवाला पत्रिका का अवलोकन करते हुए सीएसपी साहब ने पत्रिका में समावेश किये गए सारे लेखों के साथ-साथ डिजाईन, लेआउठ, प्रिटिंग कवरेज की भी शानदार प्रशंसा की और पुलिसवाला पत्रिका के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406