इंदौर । अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग कनाड़िया ने अपने आदेश क्रमां 329 रीएसडीएस/2021 दिनांक 5 मार्च 2021 में उल्लेख किया है कि दिनों दिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव एवं कोरोना के नये स्ट्रेन को दृष्टिगत रख्ते हुए जनसामान्य की सुरक्षा एवं कोरोना संक्रमण को रोकेने के लिए एहतियायत दिनांक 6 मार्च 2021 से होने वाले समस्त प्रकार के कार्यक्रमों के संचालन के लिए जारी की गई समस्त प्रकार की अनुमातियां एतद् द्वारा तत्काल प्रभाव से अनुमति निरस्त कर दी गई हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406