इंदौर । कोरोना संक्रमित वायरस कोविड-19 के इंदौर में चौंकाने वाले मामले लगातार रफ्तार में तेजी से वृद्वि हो रही है। समाने आ रहे हैं। कल एक बार फिर 74 संक्रमित पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावे फेल नजर आ रहे हैं,...अनलॉक के दौरान इंदौर में कोरोना विस्फोट में तेजी आ रही है। त्यौहारों के बीच बाजारों में बढ़ी भीड़ ने इंदौर के हालत बेकाबू होते जा रहे है, इंदौर की हालत काफी चिंताजनक हो रही है। लेकिन प्रशासक, राजनेता और व्यापारियों के बीच जनता की लापरवाही घरों में सुरक्षित बैठे परिजनों के लिए दुखदाई साबित हो रही है।
प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गाडरिया की रिपोर्ट के अनुसार 28 जूलाई को इंदौर में 74 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 10 रही। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 1059 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 1155 रही। जिनमें से कुल 1053 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 7132 हो गई है। कल 2 जनों मौत हुई। अभीत तक कुल 308 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 50 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 4808 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 31 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेटाइन व्यक्तियों की संख्या 5101 हो गई। वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 133755 हो गई हैं। (फोटू फाईल)
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406