इंदौर. मध्य प्रदेश में 23 तारीक को कोरोना विस्फोट हुआ है. इस दौरान 24 घंटे में 36 नए केस सामने आए थे. इनमें अकेले इंदौर के 32 केस शामिल थे. हालाकि इंदौर जिले के महू कैंट एरिया में 30 और शहर में 2 संक्रमित मिले थे. महू में मिलने वाले सभी संक्रमित सैनिक थे जो बाहर से ट्रेनिंग लेकर लौटे थे. आज फिर 24 सितंबर 2021 को इंदौर जिले महु में 7 और इंदौर में 3 नए केस समाने आए हैं. कुल 10 संक्रमित मरीज लंबे समय बाद इतने केस मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप की स्थिति बन गई है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार मेहनत कर रहे है, लेकिन उनकी मेहनत पर शहर के लापरवाह नागरिक पानी फेरते नजर आ रहे है. वही व्यपारी कोरोना गाइड लाइन का पालन करना ही भूल गए. दुकानों पर लोगों का हुजूम. कई कार्यक्रम में भारी भीड़. पूरे शहर में लापरवाह लोग मास्क लगाना ही भूल गए. वही शासकीय आफिसों में कर्मचारी भी बिना मास्क के जनता से मिल रहे है, और उनके कार्य कर रहे हैं. बिना मास्क के सभी कार्य तेज गति से हो रहे हैं. जबकि शहर में डेंगू ने पैर पसार लिए वही इंदौर में कोरोना रिटर्न की शनै...शनै...गूंज वापस सूनाई दे रही हैं. अब भी नहीं जागे तो शहर में एक बार फिर संक्रमण फैलने से कोई नहीं रोक सकता. प्रशासन सख्ती दिखाते हुए एक बार फिर लापरवाह लोगों पर सख्त कार्यवाही करें ताकि कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सकें.