इंदौर । इंदौर (Indore) में सर्वाधिक रिकार्ड तोड संक्रमित मरीजों के बाद कल एक बार सितंबर 2020 की शुरूआत दोहरा शतक के लगने से शहरवासियों बेफ्रिकर होकर बाजारों में मस्ती कर रहे है, वही प्रशासन को चिंता में डाल रखा है कि इतनी चाकचौबंद व्यवस्था आखिर कहा फैल हो रही है, किसी भी अधिकारी को समझने में नहीं आने से अभी राहत वाली खबर जनता को नहीं रही है। जिसके कारण उनकी चिंताए और बढ़ गई।
प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गाडरिया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 2 सितंबर 2020 मंगलवार को 259 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आए है। वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 18 रही। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 944 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 2997 रही। जिनमें से कुल 2997 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 13752 हो गई है। कल चार जनों की मौत हुई। कल तक कुल 406 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 104 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 9497 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 16 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेटाइन व्यक्तियों की संख्या 6181 हो गई, वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 222412 हो गई हैं। संक्रमित मरीजों का आंकडे अगस्त माह में लगातार शतक के बाद शतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ा। अब 2 सितंबर की शुरूआत ही दोहरा शतक लगने से संक्रमित मरीजों ने रिकार्ड तोड़ा। प्रशासक, राजनीति और व्यापारीयों की और से साफ लापरवाही झलक रही है। इंदौर प्रशासन और नेताओं की लड़ाई में जनता बेहाल हो रही है। Indore Corona Update MP (फोटो फाईल)
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406