इंदौर । सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया की रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 22 नवंबर 2020 रविवार को इंदौर में 586 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आने से इस माह का सर्वाधिक रिकार्ड तोड़ मरीज आने से इंदौरवासियो के मन में डर समा गया। चुनावी रंगत में कोरोना गायब था। लेकिल दीपावली माहौल में अचानक बाजारों में भारी भीड़ से प्रशासन की लापरवाही और जनता की ढिलाई ने पुरे शहर में संक्रमण फैला दिया। कल 2187 टेस्ट किए गए सैंपल जांच, पीसीआर सैंपल संख्या 3135 है। निगेटिव सेम्पल टेस्ट 5024 के साथ इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की अब तक संख्या 38247 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 39 है। कल तक कुल 735 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 3088 हो गई है। 119 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे कल तक कुल 34424 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है। वही कल तक सेम्पल रिपोर्ट 472692 तक पहुंच गई।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Pulkit Purohit-Vishal Purohit...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406