इंदौर । पालीवाल समाज के मीडिया प्रभारी राजेश पालीवाल, तरूण व्यास ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ इंदौर, मध्यप्रदेश के संयोजक संतोष हीरालाल जी जोशी (संटू) के साथियों ने नोवल कोविड-19 महामारी कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी के दौरान संघ ने अपनी ओर से आम जनता के लिए उत्कृष्ट सेवा देने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अभिनंदन पत्र इंदौर के यशस्वी सांसद श्री शंकर जी लालवानी द्वारा अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री संतोष जोशी ने हाल ही में श्री चारभुजा पैदल यात्रा इंदौर से गढबोर तक अपने साथियों के साथ निकाली थी। उन्होंने विशाल पैदल यात्रा का स्वरूप बदल कर सादगी पूर्ण परम्परा के अनुसार यात्रा का ज्रिक सांसद महोदय ने भी किया और उनके साहस की भूरी-भूरी प्रशंसा की। श्री संतोष जोशी के सम्मानित होने पर पालीवाल समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियो ने बधाई दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-विशाल पुरोहित-पुलकित पुरोहित...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406