एप डाउनलोड करें

इंदौर में एक सप्ताह का लॉकडाउन पर विचार : क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी में होगा तय

इंदौर Published by: Sunil paliwal-Anil bagora Updated Sun, 12 Jul 2020 04:40 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । इंदौर में कोरोना संक्रमित वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्वि होने से संभावना जताई जा रही है कि प्रशासन सख्त निर्णय ले सकता हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण में पूरे देश में हॉटस्पॉट बन कर उभरे इंदौर में एक बार फिर लाक डाउन लागू करने के बारे में कल फैसला लिया जाएगा। आज डॉक्टरों के साथ आयोजित प्रशासन की बैठक में इंदौर में बढ़ती मरीजों की संख्या पर चिंता जताई गई। पालीवाल वाणी को सूत्रों ने बताया कोरोना कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए शीघ्र ही 7 से 10 दिन का इंदौर में टोटल लॉक डाउन लगाने पर विचार-विमर्श का्रइसिस कमेटी तय करेगी उक्त जानकारी आज इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी ने जिला अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद देते हुए बताया कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की कल होने वाली बैठक के बाद इस बात का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंदौर में लगातार जिस तरह से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसे देखते हुए ऐसा करना जरूरी हो गया है। उन्हें बताया कि क्राइसिस कमेटी की बैठक में हम सारे मुद्दे रखेंगे और वही यह तय किया जाएगा कि 3 दिन 7 दिन या 10 दिन का लॉकडाउन लगाया जाए। जिला प्रशासन के द्वारा आज इंदौर शहर के प्रमुख डॉक्टरों की बैठक रेसीडेंसी कोठी पर बुलाई गई थी। इस बैठक में इस बात पर विचार विमर्श किया गया कि इंदौर में पिछले 2 दिनों से हर दिन 90 कोरोना पॉजिटिव केस जो सामने आ रहे हैं , उस से क्या निष्कर्ष निकल रहा है। इंदौर में बनी नई स्थिति पर इस बैठक में चिंता जताई गई ।

● डॉक्टरों की ओर से एक बार फिर लॉकडाउन जरूरी 

डॉक्टरों की ओर से इस बैठक में कहा गया कि वर्तमान हालात में यदि हमें मरीजों की संख्या पर नियंत्रण पाना है तो एक बार फिर लॉकडाउन लागू किया जाना चाहिए। प्रस्ताव यह है कि शहर में 7 दिन के लिए लाक डाउन लागू कर दिया जाए। इसके साथ ही एक प्रस्ताव यह भी है कि शहर के कुछ प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र जहां पर की ज्यादा भीड़ लग रही है। उन्हें खोलने की अनुमति को समाप्त कर दिया जाए। इन सारे प्रस्ताव पर कल सोमवार को इंदौर में होने वाली क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में विचार किया जाएगा। ध्यान रहे कि इस कमेटी में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही साथ सभी विधायक सांसद तथा दोनों प्रमुख पार्टी भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल थे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next