एप डाउनलोड करें

प्रधानमंत्री मोदी को समर्पित की कांग्रेस विधायक ने अयोध्या यात्रा, 600 यात्री राम जन्मभूमि के लिए रवाना

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sat, 17 Sep 2022 07:29 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने अपने विधानसभा क्षेत्र के 600 नागरिकों के साथ आज एक बार फिर अयोध्या यात्रा शुरू की । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर यह यात्रा उन्होंने प्रधानमंत्री को समर्पित की ।

विधायक शुक्ला के द्वारा दिसंबर 2021 से हर महीने अपने विधानसभा क्षेत्र के 1 वार्ड के 600 नागरिकों को अयोध्या की यात्रा करवाई जा रही है । 4 दिन की यात्रा पर जाने के लिए नागरिकों में जोरदार उत्साह होता है । आज दसवीं बार यह यात्रा अयोध्या के लिए रवाना हुई । आज वार्ड क्रमांक 10 के 600 यात्री सुबह बाणेश्वरी कुंड पर एकत्रित हो गए । वहां पर विधायक शुक्ला के साथ इन यात्रियों के द्वारा भगवान की पूजा कर भजन किए गए । उसके बाद में इन यात्रियों को शोभायात्रा के रूप में रेलवे स्टेशन लाया गया । जहां से सभी यात्री अयोध्या के लिए रवाना हुए । इन यात्रियों के साथ हमेशा की तरह विधायक शुक्ला भी गए हैं ।

इस यात्रा पर रवाना होते समय पत्रकारो के एक प्रश्न के उत्तर में विधायक शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्म दिवस की बधाई दी । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज आयोजित की जा रही अयोध्या यात्रा हम प्रधानमंत्री को समर्पित करते हैं । यात्रा के दौरान यात्रा में शामिल यात्री प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए भगवान राम से प्रार्थना करेंगे यह यात्रा 4 दिन बाद वापस लौटेगी । इस दौरान इन यात्रियों के द्वारा भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर जाकर रामलला के दर्शन किए जाएंगे । इसके साथ ही अयोध्या के अन्य प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन किए जाएंगे । सरयू नदी के तट पर जाकर दीपदान किया जाएगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next