एप डाउनलोड करें

इंदौर में होलकर शासकों का ऐतिहासिक राजमहल बेचना चाहती थी कांग्रेस सरकार : CM चौहान का आरोप

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Tue, 14 Feb 2023 02:31 AM
विज्ञापन
इंदौर में होलकर शासकों का ऐतिहासिक राजमहल बेचना चाहती थी कांग्रेस सरकार : CM चौहान का आरोप
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कांग्रेस पर हमला बोला और आरोप लगाया कि सूबे में लम्बे समय तक राज करने वाली इस पार्टी की सरकार इंदौर के पूर्व होलकर शासकों का ऐतिहासिक राजमहल राजबाड़ा बेच देना चाहती थी। चौहान ने शहर के बीचों-बीच स्थित राजबाड़ा के जीर्णोद्धार का काम पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में कहा,‘‘कई लोगों को पता ही नहीं है कि जब राज्य में एक जमाने में कांग्रेस की सरकार थी, तो उसने राजबाड़ा बेचने का फैसला कर लिया था। इसके खिलाफ स्थानीय लोगों ने आंदोलन किया था।

चौहान ने वर्ष 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के सिख विरोधी दंगों के दौरान राजबाड़ा में आगजनी की घटना की ओर इशारा करते हुए कहा,‘‘कांग्रेस की सरकार के वक्त राजबाड़ा में आग लगा दी गई थी और इस ऐतिहासिक विरासत की ऐसी दुर्गति हो रही थी कि इसमें लगी लकड़ियां सड़-सड़कर गिर रही थीं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार ने राजबाड़ा का जीर्णोद्धार करके इसके गौरव को फिर से स्थापित किया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने ऐसे वक्त राजबाड़ा के जीर्णोद्धार का काम पूरा किया है, जब शहर में जी20 के कृषि कार्य समूह की बैठक हो रही है। बैठक के पहले दिन सोमवार को कई देशों के प्रतिनिधियों ने ‘‘हेरिटेज वॉक’’ के दौरान राजबाड़ा भी देखा।

मुख्यमंत्री चौहान ने शहर के सुपर कॉरिडोर पर सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनी यश टेक्नोलॉजीज के आईटी पार्क का उद्घाटन भी किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) के रूप में विकसित इस परिसर से 12,500 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने अपने एक दिवसीय दौरे में शहर के फूटी कोठी चौराहे पर एक फ्लाईओवर की नींव रखी और चिकित्सा क्षेत्र में अलग-अलग परियोजनाओं की शुरुआत की।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next