एप डाउनलोड करें

ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की मध्यप्रदेश इकाई का सम्मेलन : मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महापौरों से कहा टैक्स लगाइए, थोड़ा साहस दिखाइए

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Tue, 18 Feb 2025 12:20 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

इंदौर में ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की मध्यप्रदेश इकाई का सम्मेलन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल से और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जयपुर से वर्चुअली जुड़े.

इस दौरान विजयवर्गीय ने महापौरों से कहा कि आप पारदर्शिता के साथ काम करें, यह हमारा बजट, यह हमारी आय है. आय के साधन बढ़ाएं पर लीकेज भी खत्म करें. अगर हम जांच करेंगे तो हमारी नगर निगम कठघरे में खड़ी होगी. इस पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के मेयरों ने कहा कि देश और प्रदेश में आपकी ही सरकार है. जांच कराने से किसने रोका है?

टैक्स लगाइए, थोड़ा साहस दिखाइए 

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं चाहता हूं सिटी गवर्नमेंट बने. सरकार इसमें संकोच करती है, पर मैं नहीं. यदि ऐसा कोई प्रस्ताव आप बनाएंगे तो मैं सीएम से पास कराने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि आप अधिकारों की बात करते हैं, लेकिन आपको यह भी तय करना होगा कि हम आत्मनिर्भर बनें, हम आर्थिक रूप से सक्षम बनें.

इसके लिए हमें क्या-क्या कदम उठाने होंगे, यह सोचना चाहिए. हम टैक्स नहीं बढ़ाते, महंगे पानी को सस्ता देते हैं. आरक्षण के कारण आपको फिर से मौका नहीं मिलेगा, तो क्यों डरते हो? टैक्स लगाइए, थोड़ा साहस दिखाइए.

मैंने 5 साल में दो बार टैक्स बढ़ाए

विजयवर्गीय ने कहा एक समय था जब हम कर्मचारियों की सैलरी भी नहीं दे पाते थे. मैंने 5 साल में दो बार टैक्स बढ़ाए. आज मुझे गर्व है कि इंदौर का बजट सबसे ज्यादा है. यह सब 2000 से शुरू हुआ था और आज भी पुष्यमित्र भार्गव इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.

मेयर मतलब शहर का पिता

विजयवर्गीय ने कहा कि यदि आपने बहुत अच्छा काम किया तो पूरा शहर आपको 25 साल तक याद करेगा. मेयर मतलब शहर का पिता होता है. आपको शहर की सेवा करने का अवसर मिला है.

सीएम बोले- नगरीय निकाय अपने पैरों पर खड़े हों

सम्मेलन में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा आगामी परिसीमन का असर नगरीय निकाय पर असर पड़ेगा. लोकसभा-विधानसभा की सीटों की संख्या बढ़ेगी. इसलिए हमें लोगों के घर-घर तक पहुंचना होगा. सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने के लिए हरसंभव कोशिश भी नगरीय निकायों को करना चाहिए.

मप्र के सभी नगर निगम में ट्रिपल इंजन सरकार है. नगरीय निकाय अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए. इस दिशा में नगर निगम इंदौर ने सोलर से पेयजल पहुंचाने का रास्ता खोजा है, वह प्रशंसनीय है. इसलिए सभी नगर निगम को ऐसे ही कदम बढ़ाना चाहिए. अपने कॉम्प्लेक्स, कॉलोनियों सहित अन्य माध्यमों से आय के साधन बढ़ाना होंगे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next