एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज के युवा समाजसेवी श्री विशाल दवे का आकस्मिक निधन

इंदौर Published by: Prabha Joshi-Sangeeta Joshi Updated Sun, 16 May 2021 06:52 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के सक्रिय समाजसेवी श्री ललित दवे (ग्राम. बामन टुकड़ा) के सुपुत्र एवं अशोक दवे भतीजे एवं अमित दवे के भाई, मधुरभाषी, मेरे परम मित्र श्री विशाल दवे का आज दिनांक 16 मई 2021 को आकस्मिक निधन हो गया है. जिनकी अंतिम यात्रा आज शाम 4 : 30 बजे निज निवास 103 इंद्रलोक कॉलोनी, आरटीओ रोड़ इंदौर से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी. आप श्री मुरली बागोरा के कंवर साहब थे.

● मां भारती ने अपना सुयोग्य, हीरे जैसी बेटा को खो दिया : श्रीनाथ जी के परम भक्त श्री विशाल दवे हर महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मौजूद रहते थे और हमारा उत्साहवर्धन करते थे. समाज के उत्थान और मनोबल बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. मेरे परम मित्र और संघर्ष के दिनों की शुरुआत हम सफर रहे सहयोगी, मेरा ध्यान रखने वाला अतिप्रिय सगे भाई से भी ज्यादा स्नेही विशाल दवे  का आज अचानक हम सबको छोड़कर...इस दुनिया से चले जाना...हम सबके लिए बहुत ही दुखदाई रहा. हंसता मुस्कुराता चेहरा जिसे हम कभी भूल नहीं पाएगे. श्री विशाल दवे के निधन से मां भारती ने अपने सुयोग्य, हीरे जैसी बेटा को खो दिया. असामयिक निधन पर समाज स्तब्ध है, शोकाकुल है. दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार और प्रशसंकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और श्रीनाथजी से प्रार्थना करते हैं कि वो दिवंगत की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे. 

● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. Prabha Joshi-Sangeeta Joshi...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next