इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर समाजजनों को अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है कि पालीवाल समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती भागवंती बागोरा धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री पुरूषोत्तम जी पालीवाल (ग्राम. सुंदरचा) का कल दिनांक 17 जून 2025 मंगलवार को स्वर्गवास हो गया हैं.
जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 18 जून 2025 बुधवार को निज निवास देवी अहिल्या नगर (मेडिकेयर अस्तपताल) ओल्ड पलासिया इंदौर, मध्य प्रदेश से सुबह 10 : 00 बजे प्रस्थान होकर रामबाग मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री पंकज पालीवाल की पूजनीय माताजी एवं दीपक पुरोहित, शिमव दवे, हर्ष पुरोहित की नानीजी थी. उक्त जानकारी युवा समाजसेवी श्री शिवम दवे एवं पुलकित पुरोहित ने पालीवाल वाणी को दी.