एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज इंदौर के युवा श्री अक्षत जोशी (चीनू) का आकस्मिक निधन, अंतिम यात्रा कल

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Thu, 04 Sep 2025 10:36 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री अनिरुद्ध जोशी जी का पोता श्री अक्षत (चीनू) पिता अश्विन जी जोशी  (ग्राम : धायला) का आज दिनांक 4 सितंबर 2025 को आकस्मिक दुःखद निधन हो जाने से समाज में शोक की लहर छा गई.

जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 5 सितंबर 2025 शुक्रवार को प्रात : 9.30 बजे निज निवास 115 द्वारकाधीश कॉलोनी एयरपोर्ट रोड से प्रस्थान होकर रामबाग मुक्तिधाम जाएगी. आप श्री भवानीशंकर जी दवे (ग्राम. बामन टुंकड़ा) के नाती जी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी एवं पत्रकार श्री ओम व्यास (अग्निबाण) ने पालीवाल वाणी को दी.

  • संपर्क संवाद : श्री रूपेश दवे मोबाईल नंबर 9425316808

हम प्रभु श्री चारभुजानाथ जी से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत आत्मा को गोलोक में स्थान एवं रोते बिलखते परिवारजनों को यह असीम वेदना एवं संताप सहन करने की शक्ति और सामर्थ्य प्रदान करें. स्वर्गस्थ आत्मा को पुनश्च शत्... शत्...नमन एवं सादर श्रद्धांजलि. ओम् शांतिः शांतिः शांति :

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next