इंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी इंदौर के समाजजनों को अत्यंत दुःख के साथ सूचित करने में आता है कि पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री शंकर लाल जी बागोरा (ग्राम. सुंदरचा)का आज दिनांक 20 अगस्त 2025 बुधवार को आकस्मिक दुःखद निधन हो गया है, जिनकी अंतिम शवयात्रा आज दिनांक 20 अगस्त 2025 बुधवार को सुबह 11.00 बजे निज निवास A. 144 अभिनंदन नगर, हंस विद्या पीठ स्कूल के पास सुखलिया इंदौर, मध्य प्रदेश से प्रस्थान होकर रामबाग इंदौर मोक्षधाम जाएगी.
आप सर्वश्री मोहनलाल बागोरा, सुंदरलाल बागोरा के बड़े भाई एवं प्रकाश बागोरा, मुरली बागोरा के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवक श्री राजेश जोशी (RK) ने पालीवाल वाणी को दी.ने पालीवाल वाणी को दी.