एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री परसराम जी व्यास का निधन, अंतिम यात्रा कल

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Wed, 30 Jul 2025 08:02 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. इंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री परसराम जी पिता श्री अमृत राम जी व्यास (ग्राम. जावड़) का आज दिनांक 30 जुलाई 2025 बुधवार को निधन हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 31 जुलाई 2025 गुरूवार को सुबह 10.00 बजे निज निवास 142, 24 कैरेट कॉलोनी, नरीमन सिटी छोटा बागड़दा रोड़ इंदौर से प्रस्थान होकर रामबाग मुक्तिधाम जाएगी.

आप सर्वश्री ब्रह्मलीन कैलाश व्यास एवं दिनेश व्यास के पूजनीय पिताजी तथा निलेश व्यास, उत्कर्ष व्यास के दादाजी और किशनलाल व्यास, जमनालाल व्यास, भंवरलाल व्यास के काकाजी थे. उक्त जानकारी संस्था ब्राह्मण परिवार के श्री महेश प्रेमनारायण जोशी एवं पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री जमनालाल जी व्यास ने पालीवाल वाणी को दी.

  • मोबाईल संवाद : 9926619941
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next