एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : मेनारिया समाज की मातृशक्ति श्रीमती चंद्रकांता व्यास का निधन

इंदौर Published by: मनोज जोशी-दरबार, प्रथम जोशी Updated Wed, 28 Apr 2021 02:59 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर की मातृशक्ति श्रीमती चंद्रकांता धर्मपत्नी ब्रह्मलीन श्री ब्रजमोहन जी व्यास (ग्राम. पिडावा ) का दुखद निधन हो गया. दाह संस्कार संपन्न हुआ. आप सर्वश्री कमलेश व्यास, मनोज व्यास की पूजनीय माताजी वैष्णवी, नमन, दर्शन, मानस की दादाजी थी. उक्त जानकारी सक्रिय समाजसेविका श्रीमती उषा श्याम जी व्होरा ने पालीवाल वाणी को दी.

● निज निवास : 194 बी अमृत पैलेस, निपालिया इंदौर, म.प्र. 

● मोबाईल संवाद : 74709 56230

● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान, पालीवाल वाणी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.

●  पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-मनोज जोशी-दरबार, प्रथम जोशी...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next