एप डाउनलोड करें

कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर शहर के बिगड़ते हालात के दिए संकेत : कडे़ निर्णय लेना पड़ सकते है...!

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Tue, 08 Sep 2020 12:05 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । एक निजि चैनल (HBTV NEWS...) से चर्चा करते हुए इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने शहर के बिगड़ते हालात के दिए संकेत, संख्या के मान से इंदौर में हालात बेकाबू होने की कगार पर...कलेक्टर बोले शहर के अस्पतालों में आईसीयू बिस्तरों की कमी...बाहरी मरीजों के कारण बनी आईसीयू में कमी के हालात...जल्द ही निजी अस्पतालों की तय क्षमता से अधिक बिस्तरों का उपयोग करेंगे...कलेक्टर बोले लोग कर रहे हैं लगातार नियमों को उल्लंघन...शहर के हालात ठीक नहीं बोले कलेक्टर...लोग नहीं माने और संक्रमण ऐसे ही फैला तो लेना पड़ सकते हैं कड़े निर्णय...शहर खुलने के बाद अब जनता को समझनी होगी जिम्मेदारी...। लोग लगातार शासन के नियमों का कर रहे उल्लंघन, लोगों में जागरूकता की कमी दिखाई दी। वही कल रविवार के दिन पुरे शहर मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ...लोगों ने मास्क लगाना भूले वही व्यापारी लापरवाह होकर कर रहे है अपना व्यापार। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next