एप डाउनलोड करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान 21 मार्च को नवनिर्मित सरवटे बस स्टैंड का करेंगे वर्चुअली लोकार्पण

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sun, 20 Mar 2022 12:43 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : शहर के मध्य नवनिर्मित सरवटे बस स्टैंड का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 21 मार्च 2022 को प्रातः 11 : 00 बजे वर्चुअली लोकार्पण करेंगे. इसके लिये तैयारियां चल रही हैं. इसी क्रम में आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर श्री मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त  प्रतिभा पाल, विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने जायजा लिया. नवनिर्मित सरवटे बस स्टैंड मे किए गए कार्यों का निरीक्षण भी किया गया. लोकार्पण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इस अवसर पर श्री गौरव रणदिवे, श्री सावन सोनकर, श्री गोविंद मालू, अपर आयुक्त नगर निगम श्री संदीप सोनी, नगर निगम के अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा तथा श्री पी.सी. जैन कंसलटेंट एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next