इंदौर. प्रभु सेवा में देवड़ा एवं पुरोहित परिवार के तत्वाधान में आज दिनांक 13 नवंबर 2024 को श्रीनाथ जी का छप्पन दर्शन एवं अन्नकुट महोत्सव महाआरती 6.30 बजे एवं भोजन प्रसादी सायं 7.00 बजे से कार्यक्रम स्थल पुष्प वाटिका कैटरोड़, कैट चौराहा इंदौर, मध्य प्रदेश पर आयोजित किया जा रहा हैं.
छप्पन भोग मनोरथ होगा. मनोरथ पर श्रीजी प्रभु को अनूठा शृंगार धराकर छप्पन भोग धराया जाएगा. श्रद्धालु परिवार की ओर से कराए जाने वाले मनोरथ छप्पन भोग के दर्शन होंगे. आपकी गरिमापूर्ण मौजूदगी में मनाया जाएगा.
श्रीनाथ जी का छप्पन दर्शन एवं अन्नकुट महोत्सव के आयोजक श्री धर्मेन्द्र रामरतन जी देवड़ा एवं पालीवाल समाज के समाजसेवक श्री उमेश शंकरलाल जी पुरोहित ने उक्त जानकारी पालीवाल वाणी को दी.