एप डाउनलोड करें

इंदौर के सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बोन मेरो यूनिट हुई प्रारंभ

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Wed, 08 Feb 2023 02:06 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में आज से नयी तकनीक और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बोन मेरो यूनिट का संचालन प्रारंभ हुआ। इस यूनिट का औपचारिक शुभारंभ कुछ दिन बाद किया जायेगा।

इस बोन मेरो यूनिट का आज संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज में पूर्व से ही एमवाय अस्पताल में बोन मेरो यूनिट संचालित थी। इसमें मरीजों की संख्या को देखते हुये बेड की संख्या कम थी। इसको विस्तारित करते हुये अब सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में भी यह यूनिट प्रारंभ की गई है।

इस यूनिट की क्षमता 10 मरीजों की है। यह संख्या होने से अब प्रदेश के अधिक से अधिक मरीजों को इस इलाज का लाभ मिलेगा। यहां पर बच्चों और वयस्कों दोनों का नि:शुल्क इलाज होगा। इलाज का खर्च राज्य शासन और जन-सहयोग से वहन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह यूनिट शासकीय क्षेत्र की प्रदेश की पहली यूनिट है। महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के ही अधीन संचालित एमवाय अस्पताल में सबसे पहले यह यूनिट प्रारंभ हुई थी। इस यूनिट के माध्यम से 64 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जा चुका है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next