एप डाउनलोड करें

अस्थि संचय एवं उठावना कार्यक्रम आज : श्री मोतीलाल जी जोशी का प्रभु मिलन

इंदौर Published by: Anil Bagora Updated Thu, 28 Dec 2023 01:41 AM
विज्ञापन
अस्थि संचय एवं उठावना कार्यक्रम आज : श्री मोतीलाल जी जोशी का प्रभु मिलन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं इंदौर नगर पालिक निगम के सेवानिवृत्त दरोगा   श्री मोतीलाल पिता खुम जी जोशी (ग्राम. बामन टूंकड़ा) का दिनांक 26 दिसंबर 2023 मंगलवार को इंदौर में आकस्मिक निधन हो गया है.

जिनका अस्थि संचय का कार्यक्रम आज दिनांक 28 दिसंबर 2023 गुरूवार को सुबह 7 : 30 बजे निज निवास 29 सुभाष नगर (परदेशी) इंदौर से प्रस्थान होकर सुबह 8 : 00 बजे रामबाग मुक्तिधाम पर रखा गया हैं एवं उठावना कार्यक्रम आज दिनांक 28 दिसंबर 2023 गुरूवार को सायंकाल 4 : 00 बजे निज निवास पर रखा गया हैं. आप सर्वश्री प्रदीप जोशी, किशोर जोशी, दिलीप जोशी के पूज्यनीय पिताजी थे.

▪️ शोकाकुल : रविशंकर जोशी, रमेश जोशी, मनोज जोशी, हेमंत जोशी ललित जोशी (भतीजे), अंकित जोशी, कपिल जोशी, खुशॉल जोशी, शिवम् जोशी, करण जोशी, अर्जुन जोशी, मयूर जोशी (पौत्र) एवं समस्त जोशी परिवार (ग्राम. बामन टूंकड़ा)

▪️ शोक बैठक : प्रतिदिन दोपहर 12 : 00 बजे से लेकर शाम 4 : 00 बजे तक

▪️ निज निवास : 29 सुभाष नगर (परदेशी) इंदौर 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next