इंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के चुनाव में दोनो दलो के प्रत्याक्षी घर-घर घूमकर खुब पसीना बहा रहे हैं. फिलहाल सांवरिया पेनल और श्री चारभुजानाथ सेवा मंडल का तुफानी जनसंपर्क पूर्व से लेकर दक्षिण और उत्तर से लेकर पश्चिम दिशा में निवास करने वाले मतदाताओं के निवास पर अपने समर्थकों के साथ सादगी पूर्वक जनसंपर्क करते हुए नजर आए, कहीं-कहीं हल्की फुल्की शब्दावली का प्रयोग किया गया. जिस पर आम लोगों ने ज्यादा महत्व ना देते हुए दोनों दलो के प्रत्याक्षीयों को मतदाताओं ने खुब दिया आशीर्वाद,
समाज के चुनाव जैसे, जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे सरगर्मिया बढ़ रही हैं. दोनों दलो में श्री चारभुजानाथ सेवा मंड़ल से श्री भुरालाल पिता रूपलाल जी व्यास (ग्राम. जावड़) और सांवरिया पेनल से श्री सुरेश पिता भोलीराम जी दवे (ग्राम. बामन टुंकड़ा़) के नेतुत्व में चारों दिशाओं में खुब जोर-शोर से सोशल मीडिया के माध्यम से हल्ला मचाकर मतदाताओं को प्रभावित करते हुए नजर आए. दिनांक 31 जूलाई 2022 को मतदान होगा वहीं देर रात तक समाज को नया अध्यक्ष मिल जाएगा., फिलहाल चर्चा का दौर जारी, नया अध्यक्ष कौन...!