एप डाउनलोड करें

मौत की डोर पर इंदौर में रोक : पुलिस की सबको नसीहत, न चाइना का मांजा बेचे ओर न खरीदे

इंदौर Published by: नितिनमोहन शर्मा Updated Wed, 28 Dec 2022 11:20 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उज्जैन के बाद इंदौर में भी सख्त हुआ प्रशासन, चाइना मांजा बेचना प्रतिबंधित हुआ

पुलिस सख्त, पहले ही दिन चाइना डोर बेचने पर कार्रवाई

दुकानदारों ने दिया भरोसा- अब नही बेचेंगे जानलेवा मांजा

 नितिनमोहन शर्मा

आखिरकार ख़ुलासा फर्स्ट की समय रहते आगाह करती कलम काम कर गई। अब जानलेवा चाइना मांजा की खरीद फरोख्त को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है और इंदौर में भी इस मौत की डोर को बेचना और खरीदना प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि अभी ये खुलासा नही हो पाया है कि प्रतिबंध में इस डोर को बेचने वालों की दुकान मकान जमीदोज होगा या नही?लेकिन पुलिस मैदान में जरूर आ गई है। शनिवार को पहले ही दिन उसने कार्रवाई भी की। दुकानदारों ने भी जिम्मेदारो को भरोसा दिलाया है कि वे इस जानलेवा मांजे को नही बेचेंगे। पुलिस ने जनसामान्य को भी नसीहत दी है कि वे इस प्लास्टिक की डोर नही खरीदे। पुलिस ने सभी दुकानदारों को मौका दिया है कि वे समय रहते इस मामले में कदम उठा ले। अन्यथा फिर कठोर कार्रवाई होगी। 

खुलासा फर्स्ट अखबार हमेशा : अपनी सामाजिक जिम्मेदारी 

खुलासा फर्स्ट अखबार हमेशा अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी मजबूत कलम से समाज में हो रहे गलत काम को लेकर हमेशा आम जनों की आवाज बुलंद करते आया है। पिछले कई दिनों से चाइनीस मांझा के खिलाफ खुलासा फर्स्ट अपनी खबरों का प्रकाशन कर जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित कर रहा था। जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई कर कल चाइनीस मांझा बेचने वाले व्यापारियों को धर दबोचा। खजराना पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में चाइनीस  मांजे का व्यापार सफीक पिता अब्दुल हुसैन उम्र 50 साल निवासी मेवाती मोहल्ला और अब्दुल मन्नान पिता अब्दुल जब्बार उम्र 40 वर्ष निवासी सब्जी मंडी कर रहे हैं। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ धारा 188 की कार्रवाई की।

 गिरफ्तारी के बाद मांगने लगे माफी 

गिरफ्तारी होने के बाद दोनों व्यापारियों आरोपियों को पुलिस द्वारा चाइनीस मांजे के दुष्परिणामों के बारे में समझाने पर आरोपीगण द्वारा भविष्य में कभी भी चाइनीस मांजे का व्यापार नही करने का वादा किया। आरोपियों ने कहा कि वह अब कभी भी चाइनीस मांझी को बेचने का काम नहीं करेंगे। दूसरे को भी इसके बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक करने का काम करेंगे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। मामले को लेकर आम जनता को पुलिस की यह नसीहत है कि वह कभी भी चाइनीस मांजे का उपयोग नहीं करें खुद भी सुरक्षित रहें एवं पक्षी,आम जनता भी सुरक्षित रहे।

कभी मॉल नही देखा, क्यो लजवा रहे हो : पड़े लिखे समझदारों, कुछ तो अकल से काम लो, मॉल उड़ नही जाएगा..!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next