एप डाउनलोड करें

सेना भर्ती में मेडिकल फिटनेस के नाम पर ठगने वाले को किया गिरफ्तार

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sun, 11 Sep 2022 02:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आर्मी इंटेलिजेंस विंग और पुलिस ने पकड़ा आरोपी

इंदौर : आर्मी इंटेलिजेंस विंग और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सेना में भर्ती होने वाले युवकों को उनका मेडिकल फिटनेस पास कराने के नाम पर ठगी और धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए धर दबोचा बडगोंदा पुलिस से मिली. जानकारी के अनुसार विगत दिनों धार में सेना की भर्ती रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें सेना में भर्ती होने वाले कुछ युवकों को शारीरिक क्षमता में अयोग्य होने के कारण उन्हें  पुनः मेडिकल जांच के मिलिट्री हॉस्पिटल में चिकित्सा की जांच हेतु भेजा गया था.

इसी दौरान देवास के बंटी नामक ठगोरे सेना में भर्ती होने वाले कुछ युवकों से संपर्क स्थापित किया जो मेडिकल जांच में अनफिट पाए गए थे. तत्पश्चात आरोपी बंटी सेना में भर्ती होने वाले युवकों से को झांसे में लेकर यहां आश्वासन दिया कि वह उन्हें मेडिकल फिटनेस में पास करा देगा. क्योंकि वह स्वयं आर्मी में वरिष्ठ अधिकारियों को जानता है और उसके अच्छी घुसपैठ व जान पहचान है.

इसके लिए वह लोगों से रुपयों की मांग कर रहा था, जिसकी सूचना आर्मी इंटेलिजेंस विंग को लगी आर्मी इंटेलिजेंस विंग के इंचार्ज तथा उनकी टीम ने डीएसपी दिलीप चौधरी व बडगोदा पुलिस पुलिस को मामले से अवगत कराया और महू आर्मी इंटेलिजेंस विंग और बड़गोदा पुलिस ने जाल बिछाकर युवक को रंगे हाथ स्टिंग ऑपरेशन कर धर दबोचा. महू आर्मी इंटेलिजेंस विंग और पुलिस अधिकारियों द्वारा पकड़े गए. आरोपी बंटी से पूछताछ की जा रही है. उसके द्वारा कितने युवकों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next