एप डाउनलोड करें

राजबाड़ा से लेकर कपड़ा मार्केट के 13 व्यापारिक संगठनों का ऐलान : चरणबद्ध आंदोलन होगा

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Sat, 12 Aug 2023 12:52 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

राजबाड़ा से लेकर कपड़ा मार्केट के करीब 13 ज्यादा व्यवसायिक बाजार के पदाधिकारियो ने स्पष्ट कर दिया कि फुटपाथियो और अतिक्रमणकर्ताओं के मामले में प्रशासन जाग जाए. अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. साथ ही अवैध दलाल प्रवर्ति पर प्रतिबंधित कार्यवाही भी की जाए. 

पश्चिम शहर की 13 व्यापरिक एसोशियशन एक जाजम पर इंदौर के जनप्रतिनिधियों, जिम्मेदार प्रशासन ओर पुलिस की बेरुखी से आहत है. पूरे पश्चिम क्षेत्र के व्यवसायिक घनत्व वाले बाजारों में फुटापाथ कारोबारियों ने जगह जगह कब्जे किये हुये है. नगर निगम रिमूव्हल शिकायत करने वाले को चिन्हित कर फुटपाथियो को बताकर आपसी रंजिश की कारगुजारियां पनप रही है. जिसके चलते व्यापारियों की जान आफत में है. 13 एसोशियशन कि ओर से अक्षय जैन. कैलाश मुंगड. अनिल रांका ने पालीवाल वाणी को बताया कि हम मजबूर हो गए है, अब बर्दाश्त की सीमा पार हो चुकी है. 

प्रशासन सब कुछ जानकर भी अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही न करना दुर्भाग्यपूर्ण है. व्यापारियों पर तीन पर धमकाने चाकू बाजी होने के बावजूद जनप्रतिनिधयों की खामोशी ने समूचे व्यापारियों को आहत किया है. हम व्यापारियों का सीधा वास्ता शहर के विकास की भागीदारी में है और हम हमेशा शासन को उदारमन से सहयोग देने में अग्रणीय रहते आये है. यह भी सर्व विदित है कि इंदौर शहर का व्यापारी सर्वाधिक टैक्स अदा करने ओर खजाना भरने वाले है.  क्या व्यापारी पक्की दुकान लगाकर सम्पति कर, इनकम टैक्स, पंजीयन टेक्स, जीएसटी सहित अनेक कर देता है ? ऐसे लब्ध प्रतिष्ठित व्यापारिक संस्थाओं को नजरंदाज करना कौन सी मजबूरी है ?  राजनीतिक लाभ हानि के चक्कर मे फेरी फुटापाथ  पर उदारता दिखाए यह कहा का इंसाफ है ? 

इंदौर के प्रतिष्ठित 13 व्यापरिक संगठन जिनकी 8000 से ज्यादा दुकाने है ओर करोड़ो रूपये के कर भुगतान अदा करता है. व्यापारियों को व्यापार करने में कठिनाई इसी तरह बनी रही, तो राज्य शासन के खजाने पर सीधा प्रभाव आएगा उसका जिम्मेदार शासन प्रशासन ही होगा. व्यापारिक संगठनों की मांग है कि असमाजिक तत्वो को चिन्हित व्यवसायिक क्षेत्र से बेदखल  किया जाए.

सराफा एसोशियशन के अविनाश शास्त्री ओर सीतलामाता बाजार एसोशियशन के हेमा पंजवानी ने कहा कि बाजारों में अवैध रूप से पनप रहे दलाल प्रवर्ती भी बड़ी समस्या बन गई है. पुलिस प्रशासन को ऐसे तत्वों पर प्रतिबन्धक कार्यवाही करना चाहिए. अक्षय जैन महेश गौर दीपक खत्री ने कहा कि राजबाड़ा चोक, बांके बिहारी मंदिर, यशवंत रोड, इमामबाड़ा, गोपाल मंदिर, पिपली बाजार, सराफा, निहालपुरा,  सुभाष चौक, शिवविलास पैलेस, खजूरी बाजर, सीतलामाता बाजार, बाजाज खाना ,शक़्कर बाजार, सांठा बाजार में लगभग 1000 से ज्यादा फुटपाथी हाथ ठेला डलिया फेरी वाले फैले है. 

इन्हें नगर निगम  प्रशासन हॉकर झोन बनाकर किसी अन्यत्र जगह बैठाए. बोहरा बाजार एसोशियशन के खुजेमा बादशाह राजबाड़ा एसमजी रोड व्यापारी एसोशियशन के विजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि व्यवसायिक बाजारों में महिला पुलिस - यातायात प्रबंधन - सुरक्षा प्रबंधन भी होना चाहिये. क्लॉथ मार्केट एसोशियशन के सचिव कैलाश मुंगड ने कहा कि कपड़ा मार्केट चोक में बढ़ते अतिक्रमण पर तत्काल रिमूव्हल कार्यवाही की जाए. 

इंदौर रिटेल गारमेन्ट्स एसोशियशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने कहा कि 6 अगस्त 2023 को सराफा थाने के सामने व्यापारी पवन पँवार को धमकाने वाले आरोपियों की पुलिस विधिवत शिनाख्त करवाये, बिना पक्षपात कानूनी धाराओं में प्रकरण को तब्दील करे. आरोपियों की अपराध चरित्र सत्यापन भी करवाये. सडक कब्जे माफियाओं को नगर निगम और पुलिस प्रशासन चिन्हित कर प्रतिबन्धता कार्यवाही करें. 

13 एसोशियन की जाजम पर इंदौर मा. तू.क्लॉथ मार्केट एसोशियशन,इंदौर रिटेल गारमेन्ट्स एसोशियशन ,इंदौर सराफा सोना चांदी जवाहरात एसोशियशन,बर्तन बाजार व्यापारी संघ, पिपली बाजार व्यापारी संघ, कृष्णपुरा राजबाड़ा व्यापारी संघ सुभाष चौक व्यापारी संघ, गोपाल मन्दिर हेरिटेजशापिंग काम्प्लेक्स एसोशियशन, इंदौर पुस्तक विक्रेता संघ, सांठा बाजार व्यापारी एसोशियशन, सीतलामाता बाजार व्यापारी एसोशियशन, बाजाज खाना चौक व्यापारी संघ, बोहरा बाजार व्यापारी एसोशियशन, निहालपुरा व्यापारी एसोशियशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next