एप डाउनलोड करें

इंदौर-महू-पीथमपुर उपनगरीय बस पर कार्यवाही, रेड सिग्नल उलंघ्घन करना पड़ा भारी

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Thu, 17 Feb 2022 10:59 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : भवरकुआँ चौराहा पर "क्यूआरटी -टीम 4" के प्रभारी सूबेदार सौरभ सिंह कुशवाहा द्वारा बस क्रमांक MP09-FA-4846 को रोककर, यातायात प्रबंधन केंद्र के आरएलवीडी सिस्टम से जानकारी निकाली तो पाया कि उक्त बस स्वामी द्वारा पूर्व में 17 बार रेड सिग्नल का उलंघ्घन किया गया है व पूर्व में लंबित ई-चालानों के समन शुल्क राशि का भुगतान अभी तक नही किया गया, जिस पर सूबेदार सौरभ सिंह कुशवाहा द्वारा बस स्वामी से पूर्व में लंबित ई- चालानों की समन शुल्क राशि 8,500 रुपये मौके पर वसूल की गई व यातायात नियमो का पालन करते हुए ही बस चलाने की हिदायत दी गयी ।

कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमों का पालन कर, सावधानी से वाहन चलाएं, स्वयं सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next