इंदौर। सार्वजनिक, पारिवारिक और सामाजिक जीवन में अपना उच्चतम सामंजस्य बनाकर चलने वाले एवं हिंदु नागरिक सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं मधुर कोरियर सर्विस प्रा.लि. के श्री प्रकश चंद्र पिता ब्रह्मलीन चिमन लाल मेहता जी (जीयाजी) का 12 मई 2020 को इंदौर में आकस्मिक निधन हो जाने से समाज में शोक की लहर छा गई। अंतिम दाह संस्कार रामबाग मुक्तिधाम पर हुआ। श्री प्रकाश चंद्र मेहता को विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उक्त जानकारी पालीवाल समाज के युवा समाजसेवी श्री मनीष पुरोहित ने पालीवाल वाणी को दी।
!! कार्यक्रम निम्ननुसार !!
● जिनका दशाकर्म 21 मई 2020 एवं द्वद्शा 23 मई 2020 को होगा।
● शोकाकुल परिवार : कुमुद प्रकाश चंद्र जी मेहता
रश्मी संजीव शर्मा, रितु दीपक नागदे, रुचि; पिंकी, जगदीश शर्मा, रचना; नीलू, मयंक पुरोहित एवं समस्त मेहता तथा जोशी परिवार इंदौर
● निजि निवास : कुशल काम्पलेक्स, इमली बाजार, इंदौर, मध्यप्रदेश
● संपर्क सूत्र : निवास का फोन 0731-12454137 मोबाइल नंबर 9425317941
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Suni Paliwal-Anil Bagora...✍️
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!