एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज के ब्रह्मलीन श्री बालकृष्ण जी दवे की स्मृति में 11111 रूपए का अनुदान भेंट

इंदौर Published by: Pulkit Purohit-Vishal Purohit Updated Mon, 30 Nov 2020 05:58 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री शिवलाल पुरोहित, श्री जितेन्द्र जोशी (जीतू) ने पालीवाल वाणी को बताया कि समाज में अमिट पहचान और सबके सुख-दुःख में हमेशा तत्पर रहकर जनभागीदारी का निर्वाह करने वाले समाजसेवी श्री बालकृष्ण ब्रह्मलीन नाथूलाल जी दवे, इंदौर (ग्राम. बामन टुकड़ा) का दिनांक 26 नवंबर 2020 को अकास्मिक निधन इंदौर में हो गया था। ब्रह्मलीन श्री बालकृष्ण जी दवे की स्मृति में आपके भाई श्री घनश्याम पिता नाथुलाल जी दवे एवं दवे परिवार की ओर से श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर में चल रही सामाजिक गतिविधियों के संचालन हेतु समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री भुरालाल जी व्यास को रूपए 11111 अनुदान स्वरूप की राशि सप्रेम भेंट की गई। इस मौके पर परिजन सदस्य मौजूद थे। श्री दवे के अकास्मिक निधन से समाज को अपूरणीय क्षति पहुंची, जिसका दुख सभी समाजजनों को रहेगा। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Pulkit Purohit-Vishal Purohit...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next