एप डाउनलोड करें

हस्ताक्षर बदलो अभियान की शुरुआत हुई

इंदौर Published by: Anil Bagora Updated Thu, 23 Feb 2017 02:44 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। अहिल्या नगरी इंदौर के हिंदीभाषी लोगों द्वारा मातृभाषा डॉट कॉम के साथ अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस इंदौर की जनता के बीच मनाया गया। इसमें हिंदी पोर्टल मातृभाषा डॉट कॉम से जुड़े साथियों ने महात्मा गांधी (रीगल टाकीज) चैराहा इंदौर पर गाँधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हस्ताक्षर बदलो अभियान की नई शुरुआत की। हस्ताक्षर बदलों अभियान को जनता ने काफी सराहा ओर अभियान से जूडे हुए साथियों ने कहा कि आपके प्रयास सुखद परिणाम में बदलेगे।

हस्ताक्षर हिंदी में ही करें

यहाँ पर जनजागरण के लिए हिंदी में हस्ताक्षर करने का अनुरोध करते हुए आमजन को पत्रक वितरण गए। सभी ने आमजन को पत्रक देकर अनुरोध किया कि, अपने दैनिक कामकाज में अधिक-से-अधिक हिंदी भाषा का उपयोग करें,ताकि यह मातृभाषा भारत की राष्ट्रभाषा के रुप में स्थापित हो सकेे। सभी से आग्रह किया गया कि,अपने हस्ताक्षर हिंदी में ही करें। इस दौरान सर्वश्री संस्थापक अर्पण जैन श्अविचलश्, अजय जैन श्विकल्पश् सहित गौरव जोशी, सौरभ जोशी, चेतन बेण्डाले, उदित माहेश्वरी,सौरभ मिश्रा, इरशाद ख़ान, रईस मलिक आदि उपस्थित रहे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next