एप डाउनलोड करें

स्व. पं. रमाकांत त्रिवेदी की पांचवीं पूण्यतिथि नेत्रहीन छात्रओं के साथ मनाई

इंदौर Published by: Anil bagora Updated Fri, 23 Dec 2016 11:55 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। श्री गुटकेश्वर मंदिर के वर्तमान व्यवस्थापक एवं मुख्य पुजारी पं. मिथिलेश त्रिवेदी, समाजसेवी श्री विशाल पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि परम श्रधेय गुरुवर स्व. पं. रमाकांत त्रिवेदी जी के पांचवा पुण्य स्मरण तिथी पर किला मैदान स्थित नेत्रहीन कल्याण संघ के विद्यार्थीयों और गुटकेश्वर महादेव भक्त मंडल के सदस्यों ने श्रद्धा सुमन अर्पित पांचवीं पूण्यतिथि मनाई। इस दौरान श्रधेय गुरुवर स्व. पं. रमाकांत त्रिवेदी की यादों का स्मरण किया। तथा नेत्रहीन कल्याण संघ के विद्यार्थीयों को स्नेह पूर्वक भोजन प्रसादी भी कराई। गुटकेश्वर महादेव भक्त मंडल के भक्तों के द्वारा समय-समय पर कई सामाजिक कार्य करने में अपनी महत्ति भूमिका का निर्वाह करते है। तथा इंदौर क्षेत्र में अपनी विशिष्ठ पहचान बनाई। इस दौरान आयोजन में प्रमुख रूप से अतिथि नेत्रहीन कल्याण संघ के मुख्य डॉ. गाँधी, फ्यूचर ग्रुप से जटाशंकर मिश्रा एवं गुटकेश्वर मंडल अध्यक्ष विकास अवस्थी, महेंद्र सिंह, विशाल पुरोहित, पं. अंकित त्रिवेदी, अनुज मेहता, पुष्पेन्द्र दवे, नरेन्द्र बुडाना एवं सभी मंडल सदस्य मौजूद थे।

पालीवाल वाणी ब्यूरों से अनिल बागोरा

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next